रात की गहेरयेओं में भी सफ़र चलता है ,
दिन के उजाले भी किसी को होसला देते है
लेकिन थम जाते है वो लोग जो,
तन्हाई को दिल से लगा लेते है !
होसलों का बुलंद होना जरुरी है
जिंदगी में थोडा दर्द होना जरुरी है
दम उन्ही इंसानों में होता है
जो दर्द को सीने से लगा लेते है !
प्यार का मतलब सब गलत लेते है
प्यार में दूरियों को कोई नहीं पहचानता
प्यार किस्मत में होता है जो,
दूरियों को दिल से लगा लेते है !
दिन के उजाले भी किसी को होसला देते है
लेकिन थम जाते है वो लोग जो,
तन्हाई को दिल से लगा लेते है !
होसलों का बुलंद होना जरुरी है
जिंदगी में थोडा दर्द होना जरुरी है
दम उन्ही इंसानों में होता है
जो दर्द को सीने से लगा लेते है !
प्यार का मतलब सब गलत लेते है
प्यार में दूरियों को कोई नहीं पहचानता
प्यार किस्मत में होता है जो,
दूरियों को दिल से लगा लेते है !

 
 
No comments:
Post a Comment