Wednesday, 30 November 2011

SPACE---- An important word of Today's lifestyle

जिंदगी और रिश्तें अगर आज कुछ है तो बस एक शब्द है ------(  SPACE )

जहा नज़र डालो हर कोई आपको यही कहेता मिलेगा !

a) बच्चे माँ-पा से , मुझे एक अलग रूम दो क्योंकि में बड़ा हो गया हूँ  "I need some space" और फिर एक बड़ा सा भारी सा "Please" !

b) रास्तें चलतें चलतें, कुछ बातें ऐसे ही कानों में पड़ती है - "Why u asking these things, don't ask me again, I need some space in ma life " तब आप चलतें चलतें  खुद बा खुद अनुमान लगा सकते हो के, आखिर हुआ क्या होगा !

c) कुछ ऐसा ही जब आपका कोई फ़ोन न उठा पाए या आप नहीं उठाये , तब या तो आपको कोई आके यह सलाह देता है के "अबे तुने खरीद थोड़ी न लिया है उसे , Give him / her a space yaar", या फिर सामने वाला आपको वही बोलता है जो के ऊपर लिखा है !

"Space"  याने के कुछ आज़ादी, बिलकुल सही है लेनी भी चाहिए और होनी भी चाहिए, सबको अपनी ज़िन्दगी जीने का हक़ भी है और सबका अपना तरीका भी है !

लेकिन ज़िन्दगी की मीठास और रिश्तों की मजबूती जयादा "SPACE" लेने से शायद खो जाती है, अगर हमे किसी की फ़िक्र ही न हो तो, अगर हमे लगे के वोह जोह कर रहा है सही है , कोई संभल नहीं पा रहा पर फिर भी हम कुछ नहीं कहेंगे न करेंगे ! क्योंकि जहा बोलने के लिए माँगा था आज असल में शायद कही बीच में है

तो फिर बचा क्या सिर्फ नाम ! चलती ज़िन्दगी का और ज़िन्दगी को झेल ते रिश्तों का !



1 comment:

  1. True... But there is thin line of difference between caring for someone and interfering in someone's life.. Everybody wants care but when it becomes an interference people want their space.. and the beauty of relation lies in the fact,that we are able to care for someone without making them feel the absence of space...

    ReplyDelete