Sunday, 31 January 2016



जिन्दगी कभी थमेगी नहीं ,
वज़ूद को बनाये रखने के लिए ,
यह जद्दो - जहद कभी रुकेगी  नहीं !

आज हमारा सफ़र यहाँ रुका है ,
बिछड़ेंगे फिर कुछ साथी हमसे,
लेकीन, रास्ता देख रही है हमारा , कुछ राहे नई !

उम्मीद है वापस साथ चलेंगे - दौड़ेंगे,
मिलेंगे फिर, आखिर मंज़िलों को जो पाना है,
हमे मालूम है थके तो साथी तुम भी नहीं !

दिल से दुआ करते है,
तुम्हारे नई दिशा और हर जीत  की,
दुनिया छोटी है मित्रा
मुलाक़ात होती रहेंगी कहीं ना कहीं, कभी ना कभी !... (D Guru...)

2 comments:

  1. Friend by reading it..it seems that somehow u r also aware that what is going to happen with u..god has already planned everthing for everyone...strange but true...very very sad...rest in peace...

    ReplyDelete
  2. Shailu Bhai...Saurabh will always miss you for your good deeds and Excellency...Rest in peace bro.
    Really I miss you a lot...RiP

    ReplyDelete