Tuesday, 8 July 2014

Some Motivational- For Professionals

दोस्तों, भीड़ में सभी चलते है,
खुद को थोड़ा अलग़ कर के  चलना सिखाओ !

चापलूसी तो तरकी पाने के लिए सभी करते है ,
कुछ करो ऐसा के अपना रास्ता खुद बनाओ !

जब कभी बढ़ोगे आगे किसी से ,
कोई ना कोई तुम्हें सतायेगा जरूर !

लेकिन हट रखना अपने वज़ूद और बेबाकी पे ,
जले तो जल जाये सताने वाले का गुरुर !

जो इरादों मे रखते है तुम्हें सताने की चाहत ,
जाते जाते दे जाना उन्हें ख़ामोशी से भरी  मुस्स्कुराहट ! (D Guru...)

Kisi Ko Rukhsat Hote Dekh,Mann Ne Kuch Aisa Likha.....

जवानी में कभी अंजाम सोचा नहीं ,
और आगाज़ का मंन बना डाला  !

मेरी  आखों में उसे डर कभी दिखा नहीं ,
और उसने खुद अपना रास्ता बदल डाला !

कभी  कभी सोचता हूँ दर्द किसमे ज्यादा होता है ,
निफराम होके दफ़न  में या जिन्दगी का बोझा ढोने  मे !

जिन्दगी एक तरफ एक तरफ़ा मज़ा देती है ,
और कभी कभी खून सूखा दे,
ऐसा इम्तहाँ भी  लेती है !

मौत एक बार आती है ,
लेकिन जीवन मे कई बार मात्र छू के ,
अपना साया दिखा जाती है !

सुख तो जीने में है ,
ये बात समझ आती है !

लेकिन सुकून तो  रुखसत होने में है ,
इसलिए मृत्यु जिन्दगी पर हमेशा भारी होती है ! (D Guru...)